नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार निवासी पुर्व सरपंच सुरेश शर्मा के पुत्र पंकज कुमार शर्मा (30) ने शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे अपने आवास मधुरापुर बाजार में स्थानीय देवी देवता और माता पिता का आशीर्वाद लेकर हाथ में तिरंगा लिये पैदल केदारनाथ यात्रा पर अकेले निकल पड़े। पंकज ने बताया कि भगवान शिव की आस्था और मन में विश्वास ने हमें केदारनाथ जाने के लिए प्रेरित किया है। मैं पहले भी केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम जा चुका हुं।
भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार से केदारनाथ की दुरी लगभग 18 सौ किलोमीटर है।जहॉ हमें लगभग 2 महीने से ढाई महीने केदारनाथ जाने मेंलग सकता है।स्थानीय लोगों ने पंकज कुमार शर्मा को आशीर्वाद देकर घर से गाजे बाजा व तिरंगा के साथ बस स्टैंड चौक होते हुए सतीशनगर तक पैदल चलकर हौसला अफजाई करते हुए केदारनाथ यात्रा के.
लिए आशीष के साथ शुभकामनाएं दिया है। जिसको लेकर लोग उत्सुकतावश हर हर महादेव का जयघोष व भारत माता की जयघोष कर रहे थे. इस अवसर पर पुर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव,शिक्षक रविकांत शास्त्री,संजू लोहिया,अजय भगत,रंजीत पोद्दार,मुकेश शर्मा, संजय भगत,प्रेम कुमार,प्रियम ब्यूटी, रंकज गुप्ता,श्रवन कुमार,उत्तम पोद्दार, मनीष कुमार,विजय पोद्दार,मदन कुमार साह,उमेश साह,अमर साह, वीरेंद्र शर्मा मौजूद रहें.