रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर के कांग्रेस भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भागलपुर जिला के निर्वाची पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र पांडे और बिहार की नेत्री रीता सिंह के साथ साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी अपनी बातों को कार्यक्रम के दौरान रखें। वही संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया भी आज की जा रही है।
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने राजद के द्वारा आज हो रहे महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन मैं कांग्रेस को अलग-थलग कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद को लग रहा है कि वह काफी मजबूत हो गई है, और उसने कांग्रेस को न्योता तक नहीं दिया। वही पोस्टर से भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर नहीं लगाई गई। उनका कहना है कि राजद महागठबंधन से कांग्रेस को अलग मान रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सारी सूचनाएं केंद्रीय नेतृत्व को दी गई है और जल्द इस पर फैसला आ जाएगा की कांग्रेस महागठबंधन में रहेगी या नहीं।