


गोपालपुर – गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय के निकट मुख्य सड़क पर भागलपुर जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग भी की. भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई है, जिसकी सर्वत्र निंदा की जा रही है. मौके पर गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विलास सिंह, सुनील चौधरी, अशोक कुमार सिंह निषाद, बालेश्वर सिंह, अमलेश कुमार, तेजन सिंह इत्यादि की मौजूदगी देखी गयी.
