

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,13 दिसंबर 2001 को आज ही के दिन आतंकवादियों ने लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में 9 जवान शहीद हुए थे। लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में दिनांक 13 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को तिलकामांझी चौक पर संध्या 5:30 कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा_ भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में संसद भवन की रक्षा करते हुए जिन शहीदों ने वीरता का परिचय दिया, उन शहीदों के प्रति हम सभी देशवासी शुक्रगुजार रहेंगे। ऐसे मां भारती के सपूतों को हम सभी शत शत नमन करते हैं। कृतज्ञ राष्ट्र शहीदों के अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में महामंत्री प्रवीण कुमार झा, उपेंद्र कुमार राम, डॉ आरिफ आजाद ,रविंद्र नाथ यादव, अभिमन्यु यादव, अभिषेक चौबे, कन्हैया दास, कैलाश हरि, रवि पासवान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
