5
(1)

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के एतिहासिक स्वराज आश्रम में भारतरत्न सह देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को उनके 32 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली अर्पित किया.इस श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यख मो.ईरफान आलम व संचालन अधिवक्ता सह जिला राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ने किया.मौके पर राधाकृष्ण सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के कारण जनता कराह रही है,और सरकार अच्छे दिन लाने का आज भी जुमला जनता को सुना रही है.

बेरोजगारी व मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल है.कांग्रेस जनहित के इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा.इस मौके पर श्री आलम ने कहा कि स्व.गांधी ने ही सबसे पहले देश में संचार क्रांति,कंप्यूटर को बढ़ावा दिया.स्व.गांधी को इसलिए भी आधुनिक भारत निर्माता भी कहा जाता है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,असद राही,सुभाष लाल,जैनूल राईन,फखरूद्दीन,रंजीत राणा,खुर्शीद आलम,मृत्युंजय मिश्रा,सज्जाद अली व बिहपुर विस युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आरीफ रजा समेत अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: