


नवगछिया : बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गांव के काली मंदिर के समीप एक गढ्ढे मे मिले मानव कंकाल का पोस्टमार्टम गुरुवार को मायागंज अस्पताल में कराया गया. कंकाल की शिनाख्त नही हो सकी है. इसे लेकर नवगछिया पुलिस अधीक्षक शुशांत कुमार सरोज ने बताया की इसे लेकर कोई आवेदन नही मिला है.पुलिस इसकी जांच कर रही है. गुरुवार को कंकाल का मायागंज भागलपुर में पोस्टमार्टम कराया गया है.

एफएसएल टीम भी जांच कर रही है. वही डीएनए कराकर सुरक्षित रख लिया गया. ताकि कंकाल की जांच व पहचान हो सके.अनुसंधान जारी है. रिपोर्ट आने के बाद जांचोपरांत कार्यवाई होगी. बता दे कि कंकाल मिलने की बात से गांव में सनसनी फैल गई है.लोग तरह तरह के बातें कर रहे हैं.नरकंकाल के पास जूते और कपड़े भी मिले हैं.इधर पूरे गांव में चर्चा है कि तीन साल पूर्व विलास की हत्या हुआ पर अभी तक विलास का शव नहीं मिल सका है.

