


नवगछिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के कनकीटोला में घास काटने गई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका की पहचान किरण देवी के रूप में हुई है, जो कैलाश मंडल की पत्नी थी।
घटना गुरुवार की है। किरण देवी घास काटने के लिए गैनी यादव के खेत गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान परिजनों को गैनी यादव के खेत में किरण देवी का शव मिला।

मामले में मृतका के पति कैलाश मंडल के बयान पर गैनी यादव के पुत्र दिवाना यादव और दिवाना के शाला को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
