भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में हजारों कांवरिया बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम के लिए पैदल और वाहनों से रवाना हुए। हावड़ा के दर्जनों कांवरियों ने बसाहा बैल पर सवार भगवान बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा को कांवर में सजाकर अजगैवीनाथ धाम से बाबा भोलेनाथ के दरबार बैधनाथ धाम के लिए रवाना किया। हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
हावड़ा के कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ उनकी सारी मुरादें पूरी करते हैं। इसलिए वे हर वर्ष बाबा भोलेनाथ को कांवर में सजाकर अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम तक पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे, जो अपनी आस्था और श्रद्धा से बाबा भोलेनाथ की आराधना कर रहे थे।