


नवगछिया: सावन महीने जाह्नवी चौक नवगछिया से हज़ारो कावरिया जल भर के मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंघेश्वर धाम जाते है । कावरिया की सेवा हेतु रविवार को संध्या में शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में स्वामी जी के शिष्यों के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल से भटगामा जाने वाले सड़क में कावरिया सेवा शिविर लगाकर कावरिया का सेवा किया गया जिसमें की कावरिया बम के लिए ठंडा सील बन्द बोतल पानी, ठंडा जूस आदि के द्वारा कावरिया का सेवा किया गया, इस सेवा का लाभ लेकर कावरिया बम ने काफी सराहना किया एवं स्वामी जी का गुणगान भी करते देखे गए ।
