5
(1)

6 घंटे का रास्ता तय करने में कांवरियों को लगेंगे कई घंटे

भागलपुर, पवित्र सावन मास को महज तीन दिन शेष हैं। इस बार पूर्वांचल के कांवरिया श्रद्धालुओं को सुईया पहाड़ से भी तकलीफ भरे रास्तों से गुजरना पड़ेगा। दरअसल भागलपुर के नाथनगर के दोगच्छी से सुल्तानगंज के अकबरनगर के बीच एनएच 80 की स्थिति बदतर है। सड़क चौड़ीकरण कर निर्माण किया जा रहा है। सावन से पूर्व सड़क को मोटरेबल करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुका है, जगह जगह वाहन फंस रहे हैं। इस रास्ते से पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, गोड्डा, मिर्जाचौकी, बंगाल, नेपाल समेत कई जिलों से हजारों कांवड़िया जल भरने के लिए अपने वाहनों से.

सुल्तानगंज पहुंचते हैं लेकिन कांवड़ियों के लिए इस बार राह आसान नहीं है। 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं। जहाँ सड़क है वह गड्ढे में तब्दील है बारिश के बाद गड्ढा तालाब बन जाता है ऐसे में श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सड़क पर आवाजाही कर रहे लोग प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं। प्रशासन को यह मालूम था कि इस रास्ते से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज पहुँचता है बावजूद सड़क खोद कर एश और बालू दिया गया जब सावन नजदीक आया तो सड़क को मोटरेबल करने की बात कही गयी थी लेकिन काम नहीं हो सका।

हम आपको बता दें कि मुंगेर के घोरघट से झारखंड के मिर्जाचौकी तक 97 किलोमीटर के सड़क का निर्माण 883 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। सड़क दस मीटर चौड़ी और पीसीसी ढलाई वाली बनाई जा रही है। दो पैकेज में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

राहगीर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि इस बार कांवरियों को ऐसे राह से सफर करना काफी कठिनाइयों का सबब हो सकता है क्योंकि 6 किलोमीटर तक सड़क ही नहीं है सड़क पर गड्ढे बन गए हैं और गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए हैं प्रशासन को चाहिए था कि सावन में इधर से लाखों कावरिया गुजरते हैं इसलिए इसे उसी तरह काम करना था जिस तरह कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

छोटू चौधरी राहगीर ने बताया कि 6 किलोमीटर पूर्णरूपेण सड़क नहीं है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग ना तो भागलपुर से सुल्तानगंज जा पा रहे हैं और ना ही सुल्तानगंज से भागलपुर लोग आप आ रहे हैं कि यह दोगे अच्छी से सुल्तानगंज अकबरनगर का रोड पूर्णरूपेण बुरी स्थिति में है कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो कांवरिया 24 घंटे में भागलपुर से सुल्तानगंज पहुंचते थे उन्हें शायद 2 दिन लग जाएगा और देवघर जाने वालों को तो और भी परेशानी झेलनी होगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: