


नवगछिया – नवगछिया के मस्जिद टोला निवासी कपड़ा दुकानदार विश्वनाथ यदुका से ₹64300 रूपये के कपड़े की खरीददारी कर ग्राहक द्वारा नकली चेक दे कर ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत विश्वनाथ यदुका ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कटिहार के डूमर निवासी प्रमोद कुमार साह को नामजद किया गया है. दुकानदार ने कहा कि 21 अगस्त को उक्त ग्राहक उसके दुकान पर आया था. जब दिया गया चेक क्लीयर नहीं हुआ तो वे मामले की शिकायत ले कर थाने पहुंचे. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
