भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के छोटी इब्राहिमपुर में कपड़ा पसारने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना में महिला सहित 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए तीन लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार द्वारा कपड़ा पसारा गया था, जो हवा के कारण शिव शंकर के घर के पास गिर गया। इसी बात को लेकर शिव शंकर पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
घायल पक्ष ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के शिव शंकर मंडल, मंटू कुमार, बांके बिहारी, प्रेमलाल सिंह, लालू कुमार सहित 10 लोगों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और पिस्तौल के बट से हमला कर दिया।
घटना में घायल लोगों में मिथिलेश कुमार, धनेश्वर कुमार, सुभाष कुमार, छोटेलाल, अनूपलाल मंडल, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, कोमल कुमारी, वर्षा कुमारी, बिंदु देवी, हिना कुमारी और सरिता कुमारी शामिल हैं। मारपीट का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
सबौर थाना प्रभारी विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पानी बहाने और कपड़ा गिरने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। दो बार पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।