दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसलिंग की मीटिंग में कपड़े पर एक जनवरी 2022 से 5 फ़ीसदी की जगह 12 फ़ीसदी जीएसटी लगाने के फैसले को वापस लेने का क्लॉथ मर्चेंट नवगछिया ने स्वागत किया है क्लॉथ मर्चेंट नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बिहार भर के व्यापारियों एवं नवगछिया के व्यापारियों की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि इससे बिहार के लाखों कपड़ा एवं फुटवेयर व्यापारियों को राहत मिलेगी जो पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे मीडिया प्रभारी ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस फैसले से लाखों कपड़ा होजरी रेडीमेड फुटवियर व्यवसायियों को राहत मिलेगी साथ ही सामान्य उपभोक्ता भी महंगाई की मार से बच सकेंगे.
कपड़े पर लगने वाली 12 % जीएसटी वापस लेने के फैसले का स्वागत ||GS NEWS
Uncategorized January 2, 2022 January 1, 2022Tags: Kapade pr