भागलपुर में बढ़ती ठंड के बीच माँआनंदी संस्था ने जरूरतमंदों को राहत देने के लिए कंबल वितरण परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। परिभ्रमण का आरंभ तिलकामांझी चौक से हुआ और शनि मंदिर, घंटाघर, हनुमान मंदिर, स्टेशन चौक, उल्टा पुल समेत विभिन्न स्थानों पर कंबल और खाद्य सामग्री बांटी गई।
संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा, “जो लोग सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं, उनके लिए यह ठंड बहुत कठिन है। ऐसे जरूरतमंदों के बीच कंबल और खाद्य सामग्री वितरित करना हमारे लिए संतोषजनक अनुभव है।”
इस कार्यक्रम में प्रिया सोनी के साथ मृदुल घोष, रीता जसवाल, बबीता बोर्न, रेनू राय समेत दर्जनों सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्था के इस प्रयास से ठंड में जूझ रहे जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है।