बिहार विधान परिषद की तरफ से कारा सुधार टीम ने अनुमंडल उपकारा का जांच किया. जांच टीम में विधान परिषद सभापति राजेंद्र गुप्ता, एनके यादव सहित अन्य शामिल थे. एमएलसी एनके यादव ने बताया कि उपकारा में शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं है. काफी गंदा पाया गया. कैदी चापानल पर स्नान कर रहे थे. जबकि इन लोगों के लिए स्नान के लिए बाथरूम होना चाहिये.
महिला कैदी की स्थिति और बेहतर हो सकती है. कई कैदियों से बात की तो चिकित्सा सुविधा की कमी बतायी गयी. मानसिक रोगी भी थे. उसको इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल भेजने के लिए कहा गया है. नवगछिया उपकारा काफी खुला हुआ है. वाच टावर भी नहीं है. प्रत्येक वार्ड का अपना कैंपस होना चाहिए वह नहीं थी. टीम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार मौजूद थे.