


करण क्रिकेट क्लब और गुंजन ट्रेडर्स की ओर से आयोजित नवगछिया क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नवगछिया ब्लास्टर ने जीता। फाइनल मुकाबला में हेरिकेंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। पुरी टीम 18 ओवर में 110 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में हेरिकेंस कि ओर से रणधीर ने 28 , साजिद 22 ओर छोटू ने 20 रनों की पारी खेली।

तथा सभी बल्लेबाज फलोप साबित हुए । गेदबाजी में ब्लास्टर की तरफ़ से रिक्कू खान ने 5 विकेट तथा हर्ष ओर अंकित ने 2_ 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने आई ब्लास्टर की टीम की और से रिक्कू खान ने तेज शुरुवात देते हुए 36 रन बनाए और बाद आए चंदन ने 30 रन बनाकर नाबाद मैच जिताया।

ब्लास्टर ने ये मैच 14 ओवर में ही 6विकेट से जीत लिया। आज के मैच के मेन ऑफ द मैच रिक्कू खान रहे। वही मेन ऑफ द टूर्नामेंट अमित कुमार , बेस्ट बोलर हर्ष, बेस्ट बेस्टमैन चंदन, बेस्ट फील्डर दीपक गुप्ता रहे । करण क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर निखिल राज ने बताया कि आगे इससे भी अच्छा नवगछिया में लीग होगा । गुंजन ट्रेडर्स ने इस लीग में बहुत मदद की ।
