


भागलपुर / निभाष मोदी
भागलपुर, करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बताते चलें कि यह युवक दोनों पैर से दिव्यांग था, आज सवेरे जब वह शौच के लिए गया, तो शौच के ही दौरान उसे ट्रांसफार्मर के पास करंट लग गया और वह मौके पर ही गिर गया, लोगों के शोरगुल से पता चला कि वह करंट से मर चुका है,

उसकी पहचान अजीजपुर पीठना का रहने वाला मोहम्मद यूसुफ का पुत्र मोहम्मद खुर्शीद उर्फ टुन्नू के रूप में हुआ है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास पोखर है और वह जहां शौच कर रहा था वह भी काफी गीला था जिसके चलते उसे करंट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, खुर्शीद अपने पीछे अपनी पत्नी और 5 बच्चों को छोड़कर चले गए ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

