


नवगछिया : कारगिल दिवस पर जीबी कॉलेज नवगछिया मे प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस का आयोजन नवगछिया एन एस एस इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वीर सपूतों को याद कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वयंसेवक और सेविकाओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत और भाषण भी दिया गया। वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम हुआ है। मौके पर डॉ मनोज कुमार ,डॉ राजकुमार, डॉ दिव्य प्रियदर्शी ,डॉ आनंद आजाद, डॉ चंदा कुमारी डॉ राजेंद्र सिंह अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।
