रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना कार्गो मालवाहक जहाज 250 किलोमीटर की दूरी तय कर पांचवें दिन भागलपुर के रास्ते कहलगांव पहुंच गया, कार्गो मालवाहक जहाज को 2 दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पटना में हरी झंडी दिखाई थी ,इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बांग्लादेश के मंत्री समेत दर्जनों लोग शामिल थे, जहाज के भागलपुर आने पर विक्रमशिला पुल पर उसे देखने वालों की भीड़ लग गई, गंगा की धारा मुख्य रूप से नवगछिया की ओर चले जाने के.
कारण जहाज उसी रूट से गुजरी,बताते चलें कि कार्गो जहाज के साथ दो अन्य जहाज एस्कॉर्ट कर रहे हैं, जहाज पर 200 टन चावल लदा है, करीब 4:30 बजे विक्रमशिला पुल के पास से यह मालवाहक जहाज गुजरी, यह जहाज भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट के अनुसार डायमंड हर्बल से सुंदरवन मार्ग में प्रवेश करेगा जो हल्दिया से कुछ पहले हैं ,इसके बाद यह जहाज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवेश कर जाएगा, चावल लदे लाल बहादुर शास्त्री जहाज को मार्च के प्रथम सप्ताह में ग्वाहाटी के पांडू बंदरगाह पहुंचना है।
आपको बता दें की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत पटना भागलपुर पहली बार अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग से जुड़ गया है