


भागलपुर में कर्ज से परेशान एक फल व्यापारी ने अपनी जान दे दी। घटना जोकसर थाना क्षेत्र के डीबी घोष लेन की है, जहां किराए के मकान में रह रहे विक्की कुमार (27), निवासी मिरजानहाट, ने कर ली। जब तक लोगों को इसकी जानकारी होती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल से एक नोट मिला है, जिसमें विक्की ने कर्ज में डूबे होने का जिक्र किया है। घटना की सूचना मिलते ही जोकसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को उतारकर चौकी पर रखा।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के मामा ने बताया कि उनकी पत्नी ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जब वे घटनास्थल पहुंचे, तब तक विक्की के पिता और एक ई-रिक्शा चालक ने शव को फंदे से उतार दिया था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
