भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट
भागलपुर के जगदीशपुर अंचल कार्यालय में कर्मचारी आते नहीं है. पब्लिक का कम होता नहीं है. अपने काम के लिए पब्लिक परेशान रहती है. कर्मचारी का जब मन होता है तब आते हैं. कर्मचारी नहीं आते हैं उनके बदले उनका बिचौलिया आते हैं. उनके दलाल सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करते हैं. अपने कार्यालय का चाबी वो अपने तथाकथित दलाल को दे रखे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यहां काम कराने आने वाले आम लोग कहते हैं. इस तरह की खबर सबूत के साथ बिहार कथा आम लोगों के हित में आप दर्शकों को दिखाती रही है. इसी बाबत जब राजस्व कर्मचारी रमेश प्रसाद को आज जब उनके बिचौलिया के हाथों रजिस्टर ले जाते देखा गया और इससे संबंध में उनसे बात करने का प्रयास किया तो वे संवाददाता पर उल्टे रौब दिखाने लगे । उसका नाम है निरंजन कुमार उर्फ संजीव ठाकुर और सुधीर कुमार दोनों का ग्राम डॉटबाट भागलपुर का निवासी है। कार में बैठाकर कर्मचारी रमेश प्रसाद ने भागलपुर से तीन चार बिचौलिया को लाकर जगदीशपुर मे दबंगई दिखाता है।न्यूज़ कवरेज करने के दौरान गाली गलौज और मोबाइल छीनने का प्रयास किया।जो कुछ बोलता है तो उनके साथ में गाली गलौज मारपीट भी करता है अपनी मनमानी दिखाते हुए आरोप को निराधार बताने लगे. लेकिन यह आप भी देख सकते हैं की राजस्व कर्मचारी अपने कारनामे को आक्रोशित होकर छुपाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कैमरा मेन को देखते ही उनके बिचौलिया धीरे-धीरे खिसकने लगते हैं।