


कर्नाटक विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर गौशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्त्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया.इस अवसर पर श्री निषाद ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ने केन्द्र की मोदी सरकार को नकार दिया और कांग्रेस की सर्वमान्य नेता सोनिया गांधी,राहुल गांधी व प्रियंका गांधी तथा मल्लिकार्जुन खरगे की जीत बताया.उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पुुन:देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
