

आज 6 अगस्त को रंगरा चौक प्रखंड के अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैंपस और नवगछिया प्रखंड के कृष्णा आंनद विवाह भवन में जदयू द्वारा आयोजित कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को लेकर जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद के नेतृत्व में ढोलबज्जा और कदवा दियारा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद, जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह ढोलबज्जा के पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, प्रदेश सचिव प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, ढोलबज्जा जदयू के पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल सहित कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, भागलपुर अजय मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर राउत, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां प्रवीण, पूर्व विधान पार्षद रामचंद्र भारती सहित कई नेता शामिल होंगे।
जनसंपर्क के जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के इकलौते नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर थे जो सदैव अतिपिछड़ा समाज के अधिकार की लड़ाई को अपना अधिकार मानकर संघर्ष करते थे। उनकी कुर्बानी से ही आज अतिपिछड़ा समाज सम्मान के साथ जी रहा है।