


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में जदयू नेता सह शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रंजीत मंडल के आवास पर मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी।बैठक में रंजीत मंडल ने बताया कि बिहपुर विधानसभा से भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं को पटना के वेटनरी काॅलेज मैदान में जाना तय हुआ है।जहां कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित की जायेगी।वहीं प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल ने सभी प्रकोष्ठों के लोगों से ग्राम स्तर पर कर्पूरी चर्चा कर लोगों को जागरूक करने का अपील को कहा गया।मौके पर छोटु गोस्वामी, यमुना दास,मनीष नागर,बबलू सिंह, अमिताभ शर्मा ,रूपेश आजाद,सुमन रजक,सुभाष रजक,गौतम गोविंदा मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

