जनता दल यूनाइटेड नवगछिया के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि नगरपरिषद नवगछिया के हिमांशु भगत के आवास पर 24 जनवरी को होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी समारोह के सफल आयोजन के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिंमाशु भगत ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सह प्रभारी मुकेश जैन ,गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा मौजूद थे. विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने मौके पर कहा कि कर्पूरी के सपने को नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं. नीतीश राज में समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का काम किया गया है.
वहीं मुकेश जैन ने कहा नीतीश राज में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के अनेकों योजनायें चलाई जा रही है. पार्टी के तमाम साथियों से उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया. प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 24 जनवरी को भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन बनायें. हिमांशु भगत ने अधिक से अधिक संख्या में व्यवसाईयों को पटना जाने की अपील की मौके पर जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, सुबोध साह,अभिनंदन पोदार ,भीम शर्मा,विमलदेव राय, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, अनुसूचित-जाति के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल दास, शाहिद राजा,विधायक पीए मुन्ना जायसवाल, पंकज गुप्ता,विधानचंद भगत,दिवाकर गुप्ता,रवि गुप्ता, पप्पू महतो,फैयाज राणा,रणवीर सिंह,ललन राय,चंदन कुमार,प्रिंस पटेल ,रूपक पटेल,पूनम देवी,मीना देवी,सुकिया देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.