बिहार के दो बार के मुख्यमंत्री,एक बार उपमुख्यमंत्री और दशकों तक विधायक व नेता विरोधी दल रहे,गुदरी के लाल, गरीबों,शोषित,वंचित,अति पिछड़ों के मसीहा कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में आयोजित है . यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगी। राजनीति में इतना लंबा सफर बिताने के बाद भी जब क्रपुरी जी के निधनोप्रांत अपने परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान तक उनके नाम नहीं था। ऐसे थे त्याग,तपस्या के राजनीतिज्ञ। भारत छोड़ो आंदोलन के समय 26 महीने जेल में रहे। उन्होंने बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने गैर रैयत किसानों के लिए भी काम किया। सीमांत किसानों के लिए भी काम किया। मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी में उत्तीर्णता की अनिवार्यता को समाप्त किया। पिछड़ों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दी।
पिछड़े से अतिपिछड़े को अलग कर बिहार में आरक्षण की व्यवस्था दी। कर्पूरी जी का कहना था अधिकार चाहते हो तो लड़ना सीखो,पग पग पर अड़ना सीखो,जीना है तो मरना सीखो। भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिक, जननायक, समाजवादी, सरल और सरस ह्रदय, महानायक सदा गरीबों और वंचितों के अधिकार के लिए लड़ने वाले योद्धा कर्पूरी जी सदा याद किए जाते रहेंगे। महानायक की जयंती पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु पटना मिलर हाई स्कूल में नवगछिया से हजारों की संख्या में पिछड़ा समाज जाने की तैयारी कर रहे हैंआशा करता हूं उनके विचार सदा अमर रहेंगे। डॉ प्रेम कुमार ने कार्यकर्ताओं को आने का आह्वान किया इस अवसर पर विधायक विनय बिहारी विधायक पवन यादव पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल महामंत्री पंकज पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे