


नवगछिया : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर 26 और 27 नवंबर को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. परबत्ता व गोपालपुर के महादेवपुर गंगा घाट व तीनटंगा जहाज घाट पर गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर यातायात व विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल सात जगहों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें जह्नावी घाट चौक, जह्नावी चौक, महादेवपुर घाट जाने वाली सड़क, जय मंगल टोला मोड़, ब्रह्म बाबा स्थान, छोटी अलालपुर चौक, यात्री शेड, महादेवपुर गंगा घाट और तीनटंगा जहाज घाट पर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

