भागलपुर : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शहरी क्षेत्र के बूढ़ानाथ, एसएम कॉलेज, सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मूसारी घाट, बरारी घाट, और पुल घाट पर गंगा स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इसके साथ ही श्रद्धालु दीपदान भी कर रहे हैं, जिससे घाटों की रौनक और भी बढ़ गई है।
रानी सती मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया है, जहां गेंदा, गुलाब, और रजनीगंधा फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान महा आरती भी आयोजित की जाएगी। भागलपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों जैसे बांका, झारखंड और गोड्डा से भी लोग गंगा स्नान के लिए यहां पहुंचे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए गुरुवार से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगे थे। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
कल होगा भाई-बहन के पवित्र पर्व “सामा चकेवा” का आयोजन
वहीं, शनिवार को भागलपुर सहित मिथिला के कई हिस्सों में सामा चकेवा पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है और कार्तिक पूर्णिमा की रात में विसर्जन के साथ समाप्त होता है। मिथिला का यह लोक पर्व भाई-बहन की लंबी उम्र की कामना करता है, जिसमें बहन अपने भाई को चूड़ा, गुड़, और मिठाई देती है। यह पर्व आज भी मिथिला सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है।