भागलपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर तड़के सुबह से ही भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी पवित्र गंगा घाट में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, इसको लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी काफी चुस्त व मुस्तैद दिखी, भागलपुर के खिरनीघाट पुलघाट नीलकंठघाट पिपलीधाम घाट बूढ़ानाथ घाट सखीचंदघाट के अलावे सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा और कहलगांव के बटेश्वर में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किए।
वहीं कुछ महिला श्रद्धालुओं ने उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों के लिए कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान किया उन्होंने कहा ईश्वर से हमारी यही मनोकामना है कि उत्तरकाशी में फंसे हुए सभी मजदूर स्वस्थ बाहर निकले । हिंदू मान्यता में कार्तिक पूर्णिमा का दिन काफी पवित्र दिन माना जाता है इस दिन पवित्र नदियों में स्नान दान का विशेष महत्व है, इसे हम देव दीपावली भी कहते हैं, हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने दुनिया को जल प्रलय से बचने के लिए इस महीने मछली रूप में अपना पहला अवतार लिया था।