


नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा जहाज घाट पर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जहां गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर आरती ,दान पुण्य किए। शास्त्रों के जानकर अमरनाथ झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सभी तीर्थों का पुण्य गंगा स्नान कर मिलता है। भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी मकनपुर और इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता में मेले का भी आयोजन किया गया है।

