


बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेला का तीसरे दिन बुधवार को परवान पर रहा. मेले में सैकड़ो तरह तरह के दुकानें व झूला आदि लगे थे. इस अवसर पर गौरीपुर युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित दंगल में मुंगेर के सन्नी ने गौरीपुर के दीपक को पराजित कर प्रथम विजेता बना.वहीं पहलवान नीतीश कुमार उर्फ प्रभास ने लत्तीपुर के पहलवान को पराजित कर दूसरे विजेता बना . वहीं दंगल प्रतियोगिता में लत्तीपुर, सोनबर्षा, खरीक एवं रायपुर, कुसहा नवगछिया सहित कई जगहों से पहलवानों ने दांव अजमाया.

निर्णायक के रुप पूर्व पंसस नितेश कुमार चौधरी, लीलाधर चौधरी , दिवेश झा एवं सुजेश प्रसाद राय उर्फ छोटू थें.विजेता को 5100 रुपए नगद दिऐ गये. वहीं युवा संघ गौरीपुर के सुदर्शन भारद्वाज गुलशन चौधरी, राजा चौधरी, चंदन ठाकुर, सुमन चौधरी ने बताया कि कार्तिक भगवान की प्रतिमा का विसर्जन 30 नवंबर को कालबलिया गंगा धार में किया जाएगा. बिहपुर थाना की पुलिस दलबल के साथ तैनात दिखे.

