


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर,बलाहा,अमरी-विशनपुर गंगाघाट में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाले की भीड़ उमड़ पड़ी. भजन सम्राट हिमांशु मोहन उर्फ दीपक मिश्र ने बताया कि देव दीपावली को लेकर भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में 1501 दीप प्रज्ज्वलित किया गया. नवटोलिया दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में भी दीप जलाया गया.वहीं गंगा नदी में दीप प्रज्जवलित कर प्रवाहित किया गया.

