


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के आयुष्मान भारत के डाटा आपरेटर नीरज कुमार को हटाया गया. इस संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक रमण कुमार ने बतायाकि नीरज कुमार अनुमंडल अस्पताल निजी कंपनी के मानदेय पर कार्य करता था. आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने का काम करता था. उनके द्वारा कार्य में काफी लापरवाही बरती गई थी. कई लाभार्थी ने कार्य के बदले रूपये लेने की शिकायत किया था. कई लोगों फर्जी आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया था. पिछले दिनों भागलपुर से टीम भी जांच करने आई थी. जांच टीम में जांच के दौरान कार्य में काफी अनियमितता बरती गई.
