


नवगछिया। दुनिया भर में जहां बिहार के भागलपुर जिले के कदवा दियारा को विलुप्तप्राय पक्षी भगवान विष्णु के वाहक गरुड़ों की प्रजजन स्थली कहा जाता है। वहीं इनदिनों लगातार इस कोसी दियारा क्षेत्र में पेड़ से गरूड़ के बच्चे का गिरने का सिलसिला जारी है।
कदवा दियारा पंचायत के कासिमपुर कदवा गांव में एक पेड़ से गरुड़ का बच्चा गिरकर घायल हो गया। जिसका स्थानीय स्तर पर चिकित्सक डॉ नगीना राय और राजीव कुमार ने घायल गरुड़ के बच्चे का उचित उपचार शुरू किया। डॉ नगीना राय और राजीव कुमार ने कहा कि घायल गरुड़ के बच्चे को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के सुंदर वन भेजा जाएगा। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।

