


नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद गांव में बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव पहुंच जायजा लिया व अग्नीपीड़ीतों से मिलकर समस्या से रूबरू हुए सुरक्षा व्यवसथा दिलवाने का आश्वासन दिया व मौके पर से अग्नीपीड़ीत की सूची सहित अन्य बिंदु पर वार्ता कर आपदा से प्रत्येक परिवार को समुचित लाभ देने की बात कही मौके पर मुखिया अरविंद मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
