

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के कसमाबाद गांव स्थित आनंद मार्ग भवन में आयोजित 24 घंटे के अखंड रामधुन “बाबा नाम केवलम” का समापन 19 जनवरी को आर्चाय कल्याण मित्रानंद द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 18 जनवरी से प्रारंभ हुआ था।

समापन समारोह के दौरान हजारों गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए और नारायण भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आर्चाय कल्याण मित्रानंद, पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन उर्फ अरुण मंडल, नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल, कसमाबाद दियारा के मुखिया अरविंद मंडल, आर्मी से रिटायर्ड बिजय कुमार यादव, श्याम कुमार, नचिकेत कुमार, हरिश्चंद्र कुमार और कृष्णा कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

पूर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन ने कहा कि यह आयोजन हर वर्ष देश में सुख-शांति की कामना के साथ किया जाता है। मुखिया अरविंद मंडल और नवादा मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर मंडल ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह परंपरा समाज में सेवा और समर्पण का संदेश देती है।

इस दौरान हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और रामधुन में भाग लेकर आध्यात्मिक अनुभव का आनंद लिया।