विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अवसर पर मिशन लाईफ अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र,भागलपुर के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया.मौके पर गंगादूत स्पेरहेड प्रभु प्रिंस महतो ने सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण को बचाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करने की शपथ दिलायी.सोनम चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया.
पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। पेड़ पौधे प्रकृति का अनुपंम उपहार हैं, जिनका रोपण, संरक्षण एवं संवर्धन कर भावी पीढ़ी को स्वच्छ एवं निर्मल पर्यावरण उपलब्ध कराना हम सब का कर्तव्य है.
मौके पर विद्यालय की वार्डन सुलोचना कुमारी,संजीव कुमार, अमरेन्द्र कु सिंह,अनुराधा कुमारी, रेखा रानी,अभिलाषा,आरती,वर्षा,मुस्कन,चंदा, सकीना,जहीदा सहित अन्य छात्राएं मौजूद थी.