नवगछिया – सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम मुरलीमनोहर प्रसाद ने शुक्रवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. इस क्रम में उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. जबकि मौके पर रैलवे स्टेशन पर मूलभूत आवश्यकता की कमी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के द्वारा एडीआरएम को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
जिसमें कटारिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, कैपिटल एक्सप्रेस, कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, हाटे बाजरे एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने, प्लेटफॉर्म को ऊंचा करने, स्टेशन के दक्षिण तरफ वाहन पड़ाव की व्यवस्था करने, कटरिया रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर साधुआ चापर करने, आरक्षण काउंटर की व्यवास्था करने की मांग की गयी. इस अवसर पर लोजपा प्रदेश महासचिव सुरेश भगत, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष अवधेश पासवान, उमेश शर्मा, अध्यक्ष एससी एसटी रविंद्र कुमार, शंकर शर्मा, दिनेश सिंह , विजेन्द्र शर्मा,रिंकू पासवान, डाॅ परमानंद भगत एवं सैकड़ों कार्यकर्ता समाजसेवी और ग्रामीण मौजूद थे.