नवगछिया – माल परिवहन को बढ़ावा देने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल द्वारा माल गोदामों के उन्नयन, विकास एवं कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा दिनांक 24/4/23 से कटरिया में नया गुड्स शेड चालू किया गया है. जहां अच्छी एप्रोच रोड ,लोडिंग/ अनलोडिंग प्लेटफार्म, कवर शेड, मजदूरों के लिए विश्राम गृह , पेयजल व्यवस्था ,शौचालय ,समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि के.
साथ व्यापारियों, लेबर्स को आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया परिवेश भी मिलेगा. इस गुड्स शेड के बन जाने से नवगछिया एवं इस क्षेत्र के व्यापारियों को 9 किलोमीटर के अंदर एक और वैकल्पिक माल गोदाम की सुविधा प्राप्त होगी ,साथ ही कटरिया गुड्स शेड को अल्टरनेट गुड्स शेड के रूप में नोटिफाइड किया गया है. जिससे व्यापारियों को टर्मिनल शुल्क में भी छूट मिलेगी.
टर्मिनल शुल्क है क्या
आसान शब्दों में अगर समझा जाए तो बुक किए गए माल के लिए टर्मिनल शुल्क के रूप में ₹20 प्रति टन रेलवे को दिया जाता है. लेकिन इस रेक पॉइंट से लोडिंग करने पर इस टर्मिनल शुल्क में पूर्णत: छूट मिलेगी, जिससे व्यापारियों को लगभग 52 हजार रुपए प्रति बीसीएन रेक बचत होगी. विदित हो कि नवगछिया में रेलवे का माल गोदाम बाजार से सटा हुआ है। बाजार की घनी आबादी से होते ही मालगोदाम के लिए ट्रकों का आवागमन बना रहता है. इस समस्या के समाधान के लिए कटरिया में नया अल्टरनेट गुड्स शेड बनाने की योजना बनाई गई थी. जिसे अब पूर्ण रूप से चालू कर दिया गया है.