


नवगछिया : कटरिया स्टेशन के समीप समपार फाटक को बंद करने से रोकने की मांग डीएम को हस्ताक्षरित आवेदन देकर स्थानीय लोगों ने की है. सोनपुर डिविजन के पूर्व मध्य रेलवे कटरिया स्टेशन एक घनी आबादी वाला स्टेशन है. स्टेशन से तीन मुख्य पंचायतों का आवागमन है. स्टेशन के समीप आठ हजार की जनसंख्या वाला दलित अति पिछड़ा का गांव सधुआ है. स्टेशन के पास चापरहाट बाजार जो काफी पुराना है. बजार सटे प्राथमिक व मध्य विद्यालय है. यहांकाफी संख्या में छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है. यदि यह समपार फाटक बंद किया जाता है, तो लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होगी. समपार फाटक बंद होने से लोगों को पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. यदि इस पर रोक नहीं लगी तो रोषपूर्ण चक्का जाम व प्रदर्शन होगा. आवेदन की प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार, सांसद, डीआरएम हाजीपुर, डीआरएम सोनपुर को दी गयी है. आवेदन पर अवधेश पासवान, दिलीप कुमार सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, सुमन सिंह, संजय सिंह,देवेंद्र सिंह सहित ढाई हजार लोगों ने हस्ताक्षर किया है.

