


नवगछिया : कटरिया स्टेशन के समीप समपार फाटक बंद करने से रोकने के लिए 31 मार्च को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. ज्ञातव्य हो रेल विभाग के द्वारा कटरिया स्टेशन के पास समपार फाटक को बंद करने के लिए सड़क को जेसीबी मशीन से काट दिया था. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क काटने का विरोध किया था. सधुआ गांव के ग्रामीण पांच सूत्रीय मांग को लेकर धरना देंगे. इस संबंध में क्षेत्रीय संघर्ष समिति कटरिया के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद यादव ने कटरिया स्टेशन, नवगछिया जीआरपी, स्टेशन अधीक्षक नवगछिया को आवेदन दिया है.

