नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सधुआ, चापर के लोगों ने रविवार को कटरिया रेलवे स्टेशन पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. कटरिया स्टेशन के पास नाइन सी समपार फाटक हमेशा के लिए बंद करने के लिए सड़क जेसीबी से काट दिया. समपार फाटक बंद करने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये थे. ग्रामीणों ने सड़क काटने का विरोध किया था. ग्रामीणों की मांग है कि नाइन बी, नाइन सी ढाला को पूर्ववत रखा जाए. समपार फाटक बंद होने से सधुआ गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बाढ़ के समय अधिकांश सड़क डूब जाती है. समपार फाटक बंद हाेने से ग्रामीणों को और परेशानी होगी.
कटरिया स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए पैदल ओवर ब्रिज का निमार्ण करवाने की मांग की. कोरोना काल में दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज बंद कर दिया गया था.उसके बाद आज तक ट्रेन का ठहराव नहीं हो पाया. दानापुर सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की. क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मांगों को लेकर कटारिया स्टेशन प्रबंधक, विधायक गोपालपुर गोपाल मंडल, सांसद भागलपुर, रेल मंत्री भारत सरकार व रेल प्रबंधक को हम ज्ञापन दे रहे हैं. हमारी मांगे अविलंब पूरी की जाए. मौके पर रंगरा थाना प्रभारी राजाराम सिंह, इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव, दिलीप कुमार, अखिलेश सिंह निषाद, बृजकिशोर यादव, जहांगीर आलम, नीलांबर, अजय पासवान, समाज सेवी व कई क्षेत्रीय लोग मौजूद थे.