नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित कटरिया रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस की ठहराव की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है ।बताते चले की पांच वर्ष पूर्व तक कैपिटल एक्सप्रेस का कटरिया स्टेशन पर ठहराव था। मगर इसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा कटरिया स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस के ठहराव बंद कर दिया गया । कैपिटल एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आसपास के यात्रियों द्वारा लंबे समय से मांग किया जा रहा है ।इस संबंध में कटरिया रेलवे स्टेशन पर लोजपा (रामविलास) के नवगछिया जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान के नेतृत्व में कई बार धरना प्रदर्शन किया गया है एवं डीआरएम को भी अपना ज्ञापन सौंपा गया है ।इस बारे में लोजपा के नवगछिया जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान ने बताया कि कटरिया स्टेशन से गोपालपुर एवं रंगरा प्रखंड के हजारों लोगों की बड़ी आबादी प्रतिदिन यात्रा करते हैं ।कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव बंद हो जाने से लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले आसपास के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।जिसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को पत्र लिखा गया था ।राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया है जो काफी सराहनीय है। उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा कटरिया स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाएगा।
कटरिया रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस की ठहराव की मांग को लेकर लिखा पत्र ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 24, 2024Tags: Katariya railway station