नवगछिया के कोसी पार ठाकुर जी कचहरी टोला गांव के समीप कोसी नदी से कटाव को लेकर के विभाग के द्वारा फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कराया गया है। फ्लड फाइटिंग के तहत र गांव के अप एवं डाउनस्ट्रीम में कार्य किया गया है। नवगछिया बार नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि नदी के दबाव को काम करने के लिए तत्काल वहां पर बांस एवं एनसी का कार्य किया गया है। यहां पर बालू भारी बोढ़िया के साथ बंबू से उसे रोकने का प्रयास का काम किया है। नदी का जलस्तर इतना भी नहीं है जिससे कि गांव पर किसी तरह का खतरा हो सकेगा ऐसे यहां पर हम लोगों के द्वारा पूर्व में.
भी कार्य का प्रस्ताव दिया गया था जिससे की एंटी रोजन के तहत कार्य हो सके उन्होंने बताया कि यहां पर फ्लड फाइटिंग के माध्यम से कार्य किया गया है। आगे और जरूर होगा तो कार्य होगा। मालूम हो कि लगभग 100 मीटर के दायरे में नदी का दबाव बढ़ जाने के कारण कोसी नदी के किनारे बसे लोगों का घर काटने का भय सताने लगा था स्थानीय लोगों के द्वारा संसद एवं विधायक के भी गांव बचाने के लिए गुहार किया था। जिसे खुद भागलपुर सांसद एवं स्थानीय विधायक ने जायजा लिया और विभाग के अभियंता से बात कर तत्काल यहां पर फ्लैट फाइटिंग से के तहत कार्य कराने की बात कही थी।
सपर संख्या एक के डाउनस्ट्रीम में दबाव बढ़ा
कटार रोधी कार्य में आई दरार।
इस्माइलपुर से बिनटोली के बीच इस वर्ष कराए गए कटाव रोधी कार्य को लेकर के गंगा के जलस्तर बढ़ाते एवं बरसात शुरू होते ही दिखने लगा है। जल संसाधन विभाग के द्वारा स्पर संख्या एक के डाउनस्ट्रीम में कटाव रोधी कार्य किया गया था। लेकिन यहां पर गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदी का दबाव किए गए कार्य पर बढ़ने लगा है। और कई जगह पर दरार आ गया है। जिससे स्थानीय लोगों में दशक का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जिस तरह से कटावरोधी कार्य किया गया था ब काफी और अनियमितता थी ।