

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर से बिनोली तटबंध तक गंगा नदी के कटाव रोकने के लिए चल रहे कार्य के दौरान सोमवार की रात एक बड़ा मामला सामने आया। इस दौरान कटाव निरोधी काम में जुटे हाइवा पर अपराधियों ने गोलीबारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के पास हाइवा में बालू ढोने के दौरान अपराधियों ने गोलियां चलाईं, जिससे कार्यरत कर्मचारियों और ठेकेदारों में भय का माहौल बन गया।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस समय तटबंध पर कटाव रोकने के लिए 38 करोड़ रुपये की लागत से काम चल रहा है, जो कि गंगा नदी के कटाव से बचाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हाइवा पर गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जिससे लोग भयभीत हो गए।
घटना की सूचना संवेदक द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई थी, और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं, ग्रामीणों ने यह भी जानकारी दी कि तिनटंगा करारी स्थित खास महाल कचहरी में भी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उस स्थान पर भी जांच की। लगातार दो जगहों पर फायरिंग की घटनाओं के बाद इलाके के लोग खासकर तिनटंगा करारी गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कटाव निरोधी कार्य कर रहे हाइवा पर गोलीबारी से जहां ग्रामीणों में भय फैल गया है, वहीं ठेकेदारों और कर्मियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना ने तटबंध के निर्माण कार्य में लगे कर्मियों और ठेकेदारों को भी असुरक्षित महसूस कराया है।