बिहपुर – हरिओ त्रीमुहान कोसी घाट पर कोसी कटाव से विस्थापित कहारपुर एवं गोविंदपुर के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन को तमाम समस्याओं से अवगत कराया । ग्रामिणों ने कहा की पीड़ितों को मुआवजा ,बाढ़ राहत एवं फसलक्षतिपूर्ति आदि की सहायता राशि मुहैय्या कराई जाए । ग्रामिणों के अनुसार कहारपुर में सैकड़ों घर एवं गोविंदपुर में 250 घर कोसी के गर्भ में समा चुका है एवं सैंकड़ों एकड़ जमीन भी कोसी में जा चुका है ।पवन साह ने बिहपुर सीओ को बाढ़ से प्रभावित 1278 लोगों के नामों की सूची सौंपी ।
ज्ञात हो की अब तक कोई सरकारी सहायता नही मिला पाई हैं । कटाव विस्थापितों ने कहा अधिकारी कटाव पीड़ित के समस्या को देखें नही तो बीच सड़क पर कार्यालय चलाने को तैयार रहें । सरकार की अनदेखी के कारण अब ग्रामिण उग्र हो चुके हैं । खुली चेतावनी देते हुए कहा गया 15 दिनों के अंदर हमारी बातो को नही सुना गया तो अंचल से लेकर डीएम कार्यालय तक का घेराव किया जाएगा जिसके लिये खुद प्रशासन ही जिम्मेवार होगी ।
इस मौके पर कुशमा देवी, सकूनीला देवी, जीरा देवी, संगीता देवी, गीता देवी , सुभाष यादव, राजेश यादव, शिव यादव एवं सुबोध शर्मा सनातन सिंह, पुर्नेंदु सिंह, सन्नी सिंह, बाबू साहेब यादव, गुरुदेव ऋषिदेव ,विजय ऋषिदेव, हीरालाल ऋषिदेव ,महेंद्र ऋषिदेव, समेत कई लोग उपस्थित थे ।