


नवगछिया – भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने नवगछिया अनुमंडल के कटाव प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर बेघर हुए लोगों को राहत सामग्री और मुआवजा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुरजी कचहरी टोला में शौचालय, चापानल और अन्य मूल भूत सुविधा की आवश्यकता है जबकि जहांगीरपुर वैसी गांव में बेघर हुए लोगों को अविलंब सहायता की आवश्यकता है. जबकि कोरचक्का, लोकमानपुर गांव के कटाव पीड़ितों की भी सुध लेने की आवश्यकता है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे सभी कटाव प्रभावित गांवों में गए थे और पीड़ितों से उन्होंने लंबी बातचीत की है.

