खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खरीक प्रखंड के सिहकुण्ड में तकरीबन 700 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया है. किसानों की उपजाऊ जमीन काटकर खुशी में समा रहा है.कई लोगों का घर कटकर कोसी में समा चुका है. कई ऐसे लोग हैं जिनके घर कटाव के मुहाने पर हैं. जिस रफ्तार से तीव्र कटाव हो रहा है उससे कभी भी मुहाने पर बसे लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा जाएगा।
कटाव पीड़ित और सिहकुण्ड निवासी भवेश ठाकुर उमेश ठाकुर सुभाष सिंह का कहना है कि हम लोग कटाव से उजड़ गए हैं.हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.वोट के समय में नेता लोग वोट मांगने आते हैं.इस विपत्ति की घड़ी में हम लोगों को कोई देखने वाला भी नहीं है.कटाव को नहीं रोका गया तो पूरी आबादी विस्थापित होने के कगार पर है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक अंचलाधिकारी ने कहा कि कटाव की सूचना मिली है.जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सिहकुण्ड में हो रहे कटाव को नियंत्रित करने के लिए निर्देश दिया जाएगा।