कटिहार :कांग्रेस के नेता व कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर मनिहारी के नवाबगंज पहुंचे जहाँ उन्होंने स्थानीय मुखिया एवं कांग्रेसी नेता चंद्रभानु गुप्ता के आवास पर लोगों से मुलाकात की जहाँ कांग्रेस के मो इखलाख हुसैन,ऐनुल् अंसारी,राजी इमाम ,चंद्रभानु गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
उसके बाद वे मनिहारी के गांधी टोला के कटाव स्थल पहुंचे जहाँ उन्होंने वहाँ हुए बोल्डर पिचिंग का जायजा लिया और कहा की स्थानीय लोगों एवं कांग्रेस नेता से मुझे जानकारी मिली की यहाँ हुए कटाव रोधी कार्य का स्तर काफी खराब है और बोल्डर पिचिंग कई जगह कटाव की भेंट चढ़ गया है कार्य की गुणवत्ता काफी खराब है जबकि ये सरकार की महत्वाकान्छी प्रोजेक्ट है,लेकिन बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद भी यहाँ कटाव जारी है जबकि मनिहारी की सुरक्षा इस प्रोजेक्ट पर निर्भर करती है।
यहाँ से लौटने के बाद संबंधित पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के मंत्री को तमाम बातों से अवगत कराऊंगा और ये बताऊंगा की यहाँ की स्थिति बहुत नाजुक है अगर इस प्रोजेक्ट मे गुणवत्ता नही होगी तो मनिहारी और आसपास का क्षेत्र गंगा मे समा जायेगा।आगे उन्होंने कहा की बोल्डर पिचिंग की जाँच होनी चाहिए क्युकी इतना बजट होने के बावजूद आखिर ये कार्य गंगा मे क्यो समाता जा रहा है।निरीक्षण के बाद वे मनिहारी के उत्तरी काँटाकोश पंचायत के अमीराबाद गाँव पहुंचे मुखिया चंद्र भानु गुप्ता ने बताया कि अमीराबाद गांव की समस्या काफी लंबे समय से चलता हुआ आ रहा है जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों आने जाने मैं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने बताया कि जल्द से जल्द इस गांव की समस्या को अवगत करा दिया जाएगा और वहाँ के जनता की समस्या सुनी।