भागलपुर: सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के मसारू गाँव के कई ग्रामीणों ने आज सबौर प्रखंड अंचलाधिकारी से मिलकर आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार मुआवजे के नाम पर उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया ने उन्हें बताया था कि मुआवजा तभी मिलेगा जब वे अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिठाई खाने के लिए रुपए देंगे।
इस पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रखंड अधिकारी या उनके नाम पर कोई दलाल रुपए मांगता है, तो लोगों से अनुरोध है कि वे उसका वीडियो और साक्ष्य लेकर उनके पास पहुंचें, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।